हिमाचलः पंजाबी और स्थानीय युवक से डेढ़ किलो चरस बरामद, शक के आधार पर हासिल की कामयबी

उज्जवल हिमाचल। ऊना

ऊना पुलिस ने नाके के दौरान नशा तस्करों से चरस की बड़ी खेप बरामद की हैं। मामला जिला के तहत पड़ते पुलिस थाना गगरेट का है। जिसमे पुलिस ने दो युवकों से लगभग डेढ़ किलो चरस की खेप पकड़ी है। आरोपितों की पहचान बलबिंद्र सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी बंजर बाग निवासी होशियारपुर पंजाब व विजय कुमार पुत्र जैसी राम निवासी पंजावर ऊना के तौर पर हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम इलाके में गश्त के दौरान मौके से गुजर रहे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच मौके पर स्कूटी सवार दो युवक आ पहुंचे जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। शक के आधार पर जब पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली तो उन्हें वाहन से 1 किलो 412 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसके साथ ही पुलिस ने स्कूटी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि दोनो युवक नशे की ये खेप कहां से व किसे देने के लिए लाए थे। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की नशे के खिलाफ जीरो टॉलेरंस की नीति अपनाई गई है।