सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनीं नूरपुर की ‘नेहा’, रोशन किया प्रदेश का नाम

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर की जाच्छ पंचायत की नेहा गुलेरिया ने सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन कर नूरपुर इलाके का नाम रोशन किया है। नेहा गुलेरिया की इस उपलब्धि से इलाके में खुशी का माहौल है। नेहा गुलेरिया के पिता दीपक गुलेरिया बीएसएनएल में अधिकारी हैं जबकि उनकी माता सुमन गुलेरिया गृहिणी हैं। नेहा गुलेरिया के पिता दीपक गुलेरिया ने बताया कि नेहा ने अपनी आरंभिक शिक्षा मोनाल स्कूल बौड़ से हासिल की है। जबकि उन्होंने जमा दो तक की शिक्षा एंजल पब्लिक स्कूल पठानकोट से हासिल की है।

उन्होंने बताया कि नेहा ने मिलिट्री नर्सिग सर्विस की प्रवेश परीक्षा पास कर लखनऊ स्थित सेंट्रल कमांड अस्पताल में चार साल का प्रशिक्षण हासिल किया। इस वर्ष घोषित परिणाम में नेहा गुलेरिया ने प्रथम स्थान हासिल करके परीक्षा उत्तीर्ण की। पासिंग आउट परेड में नेहा गुलेरिया को वेस्ट आउट गोइंग कैडेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। नेहा गुलेरिया अब सेंटर कमांड अस्पताल लखनऊ में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। नेहा गुलेरिया ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने परिवार व शिक्षकों को दिया है।

वहीं, नेहा के पिता दीपक गुलेरिया व माता सुमन गुलेरिया ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने बताया कि यह सब कुछ नेहा की कड़ी मेहनत से ही संभव हो सका है। स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री राकेश पठानिया ने नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनने पर नेहा गुलेरिया को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नेहा गुलेरिया ने सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट का पद हासिल करके नूरपुर इलाके का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए गुलेरिया परिवार को भी बधाई दी।