हिमाचल : सवा 2 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कुल्लू

प्रदेश में आये दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे है । ऐसा ही एक मामला कुल्लू जिले की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक व्यक्ति को 2 किलो 370 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। कुल्लू पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति को 2 किलो 370 ग्राम चरस में पकड़ा है।
व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय हरि सिंह पुत्र सत्या सिंह निवासी हरिकोर्ट नेपाल के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी से आगे पूछताछ चल रही है। ताकि ये पता चल सके की ये नशे की खेप कहा से लाया है और किसे दी जानी थी।

यह भी पढ़े : एचआरटीसी ने कैशियर और क्लर्क को किया सस्पेंड

आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस ने उसको मौके पर ही पकड़ लिया और उसके पास एक कैरी बैग के अंदर से दो किलो 370 ग्राम बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार पकडे गई चरस की कीमत लगभग 5 लाख रूपए बताई जा रही है।