क्रिकेटर ‘यशपाल शर्मा’ का निधन

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे, पूर्व बल्लेबाज यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। 66 वर्षीय यशपाल शर्मा का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है। उन्होने ने अपने नाम एक अनोखा रिकाॅड कायम किया था वह कभी भी शुन्य पर पवेलियन नहीं लौटे थे।

यशपाल शर्मा का जन्म 11 अगस्त 1954 को लुधियाना में था। उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ साल 1978 में किया था। इसके बाद वह इंग्लैंड में खेले गए 1983 के विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, जहां भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रचा था। 1985 में अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले यशपाल शर्मा को सात साल के अंतराल में कभी कोई गेंदबाज शून्य पर आउट नहीं कर सका।

यह भी पढ़ेः- हिमाचलः नाले में बही बच्ची का शव बरामद

यशपाल शर्मा का करियर

यशपाल शर्मा दाएं हाथ के बल्लेबाज, अपने करियर में 42 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। इनकी 40 पारियों में उन्होंने 9 बार नाबाद रहते हुए 883 रन बनाए। हालांकिए वनडे क्रिकेट में वे कभी शतक नहीं ठोक पाएए लेकिन 4 बार अर्धशतकीय पारियां उन्होंने जरूर खेलीं। उनका सर्वाधिक स्कोर एकदिवसीय क्रिकेट में 89 रन था। वहीं, विश्व कप के सेमीफाइनल में उन्होंने 61 रन की बेजोड़ पारी खेली थीए जिसके दम पर भारत फाइनल में पहुंचा था।

add city hospital