हिमाचल: 12वीं कक्षा में निजी के महज 31 तो सरकारी स्कूलों के 5190 विद्यार्थी फेल

उज्जवल हिमाचल धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया इसमें में 517 परीक्षार्थी असफल रहै। ये विद्यार्थी परीक्षाएं न होने के बावजूद 12वीं कक्षा की परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं। शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए आठ मापदंड निर्धारित किए थे। निजी स्कूलों के नाममात्र परीक्षार्थी ही असफल हुए हैं। 5221 में से निजी स्कूलों के महज 31 बच्चे फेल हुए हैं, जबकि सरकारी स्कूलों के 5190 विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की ओर से तय मापदंडों पर खरा नहीं उतरे हैं।

यह भी पढ़ेः- हिमाचल के हर ब्‍लॉक में होगा वीरभद्र सिंह की अस्थियों का विसर्जनः राठौर

स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित परिणाम में 5.17 परीक्षार्थी फेल रहे हैं। ये विद्यार्थी परीक्षाएं न होने के बावजूद 12वीं कक्षा की परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा बोर्ड ने जिन परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट घोषित किया है, उनमें सरकारी स्कूलों से 691, जबकि निजी स्कूलों से 20 अभ्यर्थियों को कंपार्टमेंट घोषित किया गया है। दूसरी ओर, सरकारी स्कूलों के 26 और प्राइवेट स्कूलों से 48 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं।

add city hospital