हिमाचलः सेना में भर्ती होने का मौका, 28 अगस्त तक करवाए आनलाइन पंजीकरण

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश में सेना की खुली भर्ती का आयोजन होने जा रहा हैं। इसके लिए सेना ने इच्‍छुक उम्मीदवार से आनलाइन आवेदन मांगे है, जिसकी अंतिम तिथी 28 अगस्त है। यह जानकारी भर्ती निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने दी। उन्होंने कहा पंजीकरण के बाद उम्मीदवार पुष्टि अवश्य करें। आनलाइन पंजीकृत उम्मीदवारों को ही भर्ती में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। सेना भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से सिपाही फार्मा पद की भर्ती का आयोजन छह से 16 नवंबर तक किया जाएगा। इस भर्ती में शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। यह भर्ती मंडी अथवा कुल्लू या लाहुल.स्पीति में आयोजित की जाएगी।

सेना के लिए वर्ष 2021-22 की खुली भर्ती का आयोजन दो से 14 मार्च तक पृथी मिलिट्री स्टेशन, रामपुर बुशहर, शिमला में संभावित है। इस भर्ती में शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवक भाग ले सकते हैं। भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी जीडी सैनिक लिपिक, स्टोरकीपर, तकनीकी और सैनिक ट्रेड्समैन पदों के लिए चयन किया जाएगा।
जमा एक में प्रवेश के लिए 26 तक करें आवेदन