हिमाचलः जनरेटर के सहारे मोबाईल फोन चार्ज करने को मजबूर हुए लोग

हिमाचलः जनरेटर के सहारे मोबाईल फोन चार्ज करने को मजबूर हुए लोग

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला मंडी और कुल्लू में बारिश का कहर इस प्रकार बरपा है कि अभी भी जीवन पटरी पर वापिस लौट नहीं पाया है। जहां राहत कार्यों को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे कर रही है। वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसमें साफ देखा जा सकता है कि क्षेत्र में आई प्रलयकारी बाढ़ के कारण बिजली आपूर्ति ठप्प होने के कारण लोग जनरेटर के सहारे अपने मोबाईल फोन चार्ज कर रहे हैं। वीडियो मंडी जिला के सराज के थाची क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस मात्र 11 सेकेंड के वीडियो में सड़क के साथ किसी दुकान में स्थापित किए गए जनरेटर के माध्यम से लोगों द्वारा मोबाइल फोन चार्ज किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सीएम ने जो कहा वो कर दिखायाः अरिंदम चौधरी


इससे कहीं न कहीं कनेक्टिविटी को दुरस्त करने के सरकारी और प्रशासनिक दावों को जगजाहिर कर दिया है। बता दें कि प्रदेश के जिला कुल्लू और मंडी में बाढ से विद्युत आपूर्ति और मोबाईल क्नेक्टिविटी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है।

जिला मंडी के थाची में बीते 9 दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित है। क्षेत्र में हुए नुकसान के बाद कनेक्टिविटी ना होने के कारण राहत कार्य को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने को लेकर भी काफी अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।