हिमाचल : सड़क किनारे शावक मिलने से लोगों में हड़कंप

संजीव कुमार। गोहर

जिला मंडी के गोहर बाजार स्थित बस अड्डे पर शावक मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों में रोशन लाल दीपक गुप्ता विकास गुप्ता पृथ्वी पाल सिंह, अमन सिंह, अन्नु शर्मा आदि ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े नौ बजे बस अड्डे पर नन्हा शावक सड़क से पिंगला खड की तरफ गया। थोड़ी ही देर में वह शावक पुनः सड़क पर आ गया और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोहर की तरफ जाने लगा। स्थानीय लोगों ने शावक को सड़क पर ही पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी।

यह भी पढ़े : हमीरपुर सुनकर बस में बैठा युवक, यूपी की बजाय पहुंच गया हिमाचल के हमीरपुर

वन मंडलाधिकारी नाचन तिरथ राज धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग को बस अड्डे गोहर से स्थानीय लोगों ने एक शावक मिलने की सुचना दी थी विभाग ने शावक को कब्जे में ले लिया है। वैसे तो शावक स्वस्थ है ,मगर शावक की चिकित्सीय जांच के बाद क्या करना है सोचा जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों को आगाह किया है कि हो सकता है जहां शावक मिला है वहां मादा चीता भीकहीं आस पास ही हो। उन्होंने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने को कहा है। गुस्से में मादा किसी पर भी हमला कर सकती है। धीमान ने लोगों से अपील की है कि किसी को भी कहीं आस पास मादा चीता- तेंदुआ दिखे तो तुरंत विभाग को सुचित करे। यह खतरनाक साबित हो सकती है। क्योकि मादा तेंदुआ अपने शावक की तलाश में आ सकती है।