चुलबुली दादी सुरेखा सीकरी का निधन, एक्ट्रेस के उम्दा अभिनय को याद कर भावुक हुए कलाकार

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

मशहूर एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। वे 75 साल की थीं। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है। इसी बीच एक्टर मनोज वाजपेयी, सुशांत सिंह ,मनोज जोशी, गुलशन ग्रोवर, रणदीप सिंह हुड्डा और एक्ट्रेस नीना गुप्ता,राखी सावंत दीया मिर्जा, सहित कई और सितारों ने दिवंगत अभिनेत्री के उम्दा अभिनय को याद करते हुए उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी है। सुरेखा सीकरी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मनोज बाजपेई ने ट्वीट किया, बेहद दुखद खबर! सिनेमा और थियेटर में कई बेहतरीन परफॉर्मेंस को पीछे छोडक़र सबसे बड़ी प्रतिभाओं में से एक सुरेखा सीकरी जी का निधन हो गया। वो मंच पर देखने के लिए एक ट्रीट थीं। थियेटर में महान शिल्प और ग्रेसफुल शख्सियत के अभिनय की कुछ यादों को भूल नहीं सकता। कभी कडक़ सास तो कभी चुलबुली दादी बन दिलों पर राज करती थीं सुरेखा सीकरी गुलशन ग्रोवर लिखते हैं, आरआईपी सुरेखा जी प्तसुरेखा सीकरी ! मुझे थिएटर के दिनों में आपसे काम करने और सीखने का सौभाग्य मिला और आपके शानदार प्रदर्शन को देखने का सौभाग्य मिला!

एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि नीना और सुरेखा फिल्म बधाई हो में एक साथ काम की थीं। नीना वीडियो में ये स्वीकार की हैं वह पहले सोचती थीं कि उन्हें सुरेखा सीकरी जैसी अभिनेत्री बनना है। दीया मिर्जा ट्विटर पर शोक व्यक्त करते लिखती हैं, उसके जैसा कोई नहीं है। बिल्कुल कोई नहीं। क्या असाधारण महिला है। एक उत्कृष्ट कलाकार। वो आंखें और वो मुस्कान उनकी शिल्प कलाकारों की पीढिय़ों को प्रेरित करेगा। भाग्यशाली थी कि मुझे व्यक्तिगत रूप से उसका जादू देखने का मौका मिला। सुरेखा सीकरी की फोटो शेयर करते हुए राखी सावंत ने लिखा ,आपकी यादों को भुलाया नहीं जा सकता है।मनोज जोशी ने लिखा, सुरेखा सीकरी जी के निधन से दुखी हूं। उनकी असाधारण भूमिकाएं आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करेंगी। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। शांति।