हिमाचलः जलशक्ति मंत्री जोगिन्दर नगर में करेंगे 18 करोड़ की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास

 जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

महेंद्र सिंह ठाकुर 18 जुलाई को जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे, जसमें वह 18 करोड़ की पेयजल योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास।

जलशक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर 18 जुलाई को जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे लगभग 18 करोड़ रूपये की विभिन्न पेयजल योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास करेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए विधायक जोगिन्दर नगर प्रकाश राणा ने बताया कि जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर अपने एक दिवसीय जोगिन्दर नगर प्रवास के दौरान वे लगभग 18 करोड़ रूपये की विभिन्न पेयजल योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

जिनमें ग्राम पंचायत नौहली व बिहूं के लिए 226.48 लाख रूपये की लागत से बनने वाली हारधार, बटधार, बनाह भौरा, बल्ह तथा घरवासड़ा पेयजल योजना का शिलान्यास जबकि ग्राम पंचायत भराडू के तहत गडूही व भौरा के लिए 76.21 लाख रूपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे। इसी तरह जहां ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा, कस्स तथा भराडू के लिए 369.87 लाख रूपये तो वहीं ग्राम पंचायत ढेलू, निचला गरोडू तथा दारट बगला के लिए 578.38 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजनाओं के शिलान्यास करेंगे।

इसी तरह ग्राम पंचायत गलू, हारगुनेन, रोपा पधर तथा जिमजिमा पंचायतों के लिए 321.86 लाख तथा ग्राम पंचायत गुम्मा व कधार के लिए 193.28 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। इस तरह एक ही दिन में जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों के लिए लगभग 18 करोड़ रूपये की पेयजल योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

add city hospital