हिमाचलः तिब्बत के पीएम ने चीन पर बोले तीखे हमले

तीन दिन के दौरे पर शिमला पहुंचें निर्वासित तिब्बती सरकार के पीएम पेंपा सेरिंग

उज्जवल हिमाचल। शिमला

निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग तीन दिवसीय शिमला दौरे पर पहुंचे है। शिमला पहुंचने पर उनका तिब्बती समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया और तिब्बतियन स्कूल छोटा शिमला में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पेंपा सेरिंग ने चीन पर जमकर हमले बोले और कहा कि चीन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है और यहीं वजह की सुरक्षा पर ज्यादा पैसा खर्च रहा है।

इस दौरान पेंपा सेरिंग ने कहा की तिब्बत हमेशा भारत के साथ खड़ा है, और बौद्ध धर्म भी भारत से दुनिया में फैला है। जिस पर आज चाइना अपना हक जमा रहा है। चीन की विस्तारवादी नीतियां भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए खतरनाक हैं। अब यह यूरोपीय देशों को भी समझ में आ रहा है चीन को अलग-थलग करने के लिए सभी देश इकट्ठा हों। चीन दलाई लामा को नीचा दिखाने के लिए बलइमत का सहारा ले रहा है। मीडिया (Media) को भी ये समझना चाहिए। चीन का टारगेट दलाई लामा नही भारत है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

चीन अपना अधिकतर पैसा अपनी सुरक्षा बढ़ाने पर लगा रहा है। चीन कभी भी किसी देश के साथ भी दगा कर सकता है। भारत के साथ लगती सीमाओं में भी चीन जानबूझकर (Intentionally) हरकत करता है लेकिन भारत के ताकतवर रवैये से चीन आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। उन्होंने कहा कि वे कई देशों में जाकर चीन की विश्व विरोधी नीतियों का विरोध करते रहें हैं और तिब्बत की आजादी की मांग लगातार उठाते रहेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला