हिमाचलः जिला परिषद् की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, मचा बवाल

Himachal: Officials did not reach the Zilla Parishad meeting, created ruckus
हिमाचलः जिला परिषद् की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, मचा बवाल

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
जिला परिषद् की बैठक अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे जिसको लेकर काफी बवाल मचा। जिला परिषद् के सदस्यों ने कहा कि अधिकारियों के न पहुंचने से जो विकास के कार्य हैं। वह लगातार लटकते जा रहे हैं।

इस पर अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। बैठक में शिरकत करते हुए एडीसी जितेंद्र सांजटा (ADC Jitender Sanjta) ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है क्योंकि अधिकारियों को 2 सप्ताह पहले ही सूचित कर दिया गया था। इसके बावजूद भी बहुत ही अधिकारी यहां नहीं पहुंचे जिसमें पीडब्ल्यूडी और आईपीएच विभाग भी है उनसे जवाब तलबी की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

मंडल भोरंज के धीरड वार्ड के जिला परिषद् सदस्य पवन कुमार ने चिट्ठा तस्करी के मामलों को लेकर पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि चिट्ठा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस को अपनी कार्यशैली को सुदृढ़ करने की अधिक आवश्यकता है।

युवा पीढ़ी ही चिट्टे जैसे घातक नशे के प्रयोग से जीवन संकट में डाल रही है। नशे के आदि न सिर्फ सोने के लिए घातक है बल्कि परिवार के लिए भी चिंताजनक है। इसके साथ ही बैठक में सड़क ,पानी व बिजली सहित अन्य जनहित से जुड़े हुए मुद्दे गरमाए। जिला परिषद् के अध्यक्ष बबली देवी ने बताया कि 3 करोड से ज्यादा का बजट सरकार की ओर से पहुंच गया है। इसमें जिला भर में लाइट, नालों और दूसरे विकास कार्य करवाया जा सकेगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।