हिमाचलः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Himachal: Awareness camp organized by Social Justice and Empowerment Department
हिमाचलः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। करसोग
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत सेरी में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सेरी के सम्मेलन कक्ष में किया गया। जागरूकता शिविर (Awareness Camp) में ग्राम पंचायत सेरी के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस जागरुकता शिविर में सेरी पंचायात के लगभग डेढ़ सौ लोग उपस्थित रहे।

जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा ने कहा की अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के नागरिकों के लिए, अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत विशेष प्रावधान किए गए है। उन्होंने कहा कि इस वर्ग से संबंध रखने वाले लोगों को एट्रोसिटी एक्ट के माध्यम से प्रदान किए गए विशेष अधिकारों के प्रति जागरूक करवाना ही शिविर का मुख्य उद्देश्य है।

जागरूकता शिविर में पुलिस विभाग से एएसआई रमेश कुमार (पुलिस स्टेशन करसोग से ) विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के बारे शिविर में मौजूद लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह कानून अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के नागरिकों के सम्मान, स्वाभिमान, उनके उत्थान एवं हितों की रक्षा के लिए बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्कूली बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए आईआईटी दिल्ली ले गए युवा विधायक दीपराज

उन्होंने कहा कि यदि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले किसी भी नागरिक के साथ किसी भी तरह का भेदभाव किया जाता है तो ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध कठोर दंड का प्रावधान इस अधिनियम में किया गया है।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से रोकना, सार्वजनिक बावड़ियों से उन्हे पानी भरने से रोकना, उनका रास्ता रोकना तथा उनका सामाजिक बहिष्कार करना आदि कुछ ऐसे मामले हैं जिनमें किसी व्यक्ति के दोषी पाए जाने पर अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत कठोर दण्ड का प्रावधान किया गया है।

तहसील कल्याण अधिकारी करसोग, भोपाल शर्मा द्वारा सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी शिविर में मौजूद लोगों को जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने कहा की सभी पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। इस दौरान तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा, पुलिस स्टेशन करसोग से एएसआई रमेश कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत सेरी संतोष कुमारी, उपप्रधान ग्राम पंचायत सेरी धर्मपाल तथा ग्राम पंचायत सेरी के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संवाददाताः पीयूष शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।