दिव्यांगों के लिए फ्री जांच एंव जागरूकता शिविर आयोजित

Free check-up and awareness camp organized for Divyang

उज्जवल हिमाचल। सोलन

दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़े रखने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट सोलन में एक दिवसीय निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सोलन जिला के तीन खंडो के करीब पचास बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उनकी दिव्यांगता की जांच की व उनके अभिभावकों का मार्गदर्शन किया।

यह भी पढ़ेंः बेटियों का शिक्षित होना बहुत आवश्यकः कांगड़ा SDM

बात करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेषज्ञों द्वारा उनकी जांच की गई व उनके परिजनों को एहतियात व सावधानियां से विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जानकारी दी। वहीं दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने  इस शिविर को लाभकारी बताते हुए कहा कि उनके बच्चों की जांच हुई है व उन्हें उचित मार्गदर्शन मिला है। आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित होने चाहिए।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।