सैंकड़ों जिला परिषद कैडर कर्मचारी पहुंचे विधानसभा, बोले हमारे साथ हो रहा सौतेला व्यवहार

Hundreds of Zilla Parishad cadre employees reached the Vidhansabha, said they are being treated step-by-step

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के करीब 4700 जिला परिषद कैडर कर्मचारी कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। कर्मचारी लगभग 20 से 25 वर्षाे से ज़िला परिषद् कार्यालयों (the offices) में सारा सरकारी काम काज देख रहें हैं लेकिन अभी तक कर्मचारियों को विभाग में मर्ज नही किया गया है जिससे वित्तीय नुकसान के साथ भविष्य भी अधर में ही है। कर्मचारियों (employees) को न तो किसी तय तारीख पर तनख्वाह मिल रही है और न ही पद्दोन्नति का लाभ मिल पा रहा है साथ ही 6 पे कमीशन के लाभ से भी कर्मचारी वंचित ही है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल के उद्योगपति ने मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष के लिए किया अंशदान

आज ज़िला परिषद् कैडर कर्मचारी संघ के बैनर तले सैंकड़ों कर्मचारी विधान सभा पहुंचें और पंचायती राज एवम ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह (Anirudh Singh) से मुलाकात कर समस्याओं को हल करने की मांग की। मंत्री ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र समस्याओं को हल किया जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने में ज़िला परिषद् कर्मचारियों का अहम योगदान रहता है बावजूद इसके कर्मचारियों से सौतेला (stepson) व्यवहार किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।