महिलाओं को 1500 रूपए देने पर हुआ बड़ा फैसला

Big decision on giving 1500 rupees to women

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कांग्रेस ने महिलाओं को सत्ता में आने से पूर्व महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रू. देने का वायदा किया था जिसको लेकर कैबिनेट सब कमेटी की बैठक स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार और अनिरूद्ध सिंह व विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः आग की भेंट चढ़ा 9 कमरों का 2 मंजिला मकान

मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि प्रदेश की 22 लाख 40 हजार 492 महिलाओं में से, 8 लाख 21 हजार को हर माह 1500 रू देने पर विचार किया गया है। जिसमें नौकरी पेशा, टैक्स अदा करने वालीं और पहले से पैंशन योजना में कवर होने वाली महिलाओं को इसका लाभ नही मिलेगा। इससे सालाना 5 सौ से 6 सौ करोड़ का अतिरिक्त बोझ सरकार पर पड़ेगा। एक सप्ताह बाद फिर बैठक होगी जिसमें स्थिति सपष्ट होगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।