केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का दो दिवसीय मंडी दौरा

Union Health Minister Mansukh Mandaviya's two-day Mandi tour
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का दो दिवसीय मंडी दौरा

उज्जवल हिमाचल। मंडी
केंद्रीय विद्यालय मंडी परिसर में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव कार्यक्रम देखा। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय मंडी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया ने शिरकत की।

वहीं उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मंडी के 9 विधायक विधायक समेत भरमौर और आनी के विधायक भी मौजूद रहे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान मंत्री मनसुख मांडाविया ने कहा कि आज पूरे देशभर में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम किए जा रहे है। जिससे बच्चों को फायदा मिल रहा है।

यह खबर पढ़ेंः कुलपति ने पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित विश्वविद्यालय कृषि दूत नेक राम शर्मा को किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि देशभर के बच्चों ने परीक्षा पर चर्चा कार्यकम में हिस्सा लिया है। मनसुख मांडाविया ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने तनाव को कम करने के लिए काम किया जा रहा है और परीक्षा पर चर्चा से बच्चों को परीक्षाओं के दिनों में तनाव से मुक्ति मिल रही है और दबाव से बाहर निकल कर परीक्षा देने में मदद मिल रही है।

उन्होंने कहा कि देश के करोडों छात्रों से पीएम संवाद करते हैं। जिससे देश के बच्चों को लाभ मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गया, तनाव पर संदेश समाज के सभी वर्गों के लिए है। वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में एक समान विकास कर रहे हैं, जिसका फायदा देश की जनता को मिल रहा है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।