पलयुर में तेंदुए ने बाड़े में घुस कर भेड़ों को बनाया शिकार

In Palayur, the leopard entered the enclosure and hunted the sheep
चंबा के पलयुर में तेंदुए ने बनाया भेड़ों को शिकार
उज्जवल हिमाचल। चंबा

पलयुर पंचायत के बेला गांव में आज सुबह एक तेंदुआ बकरियों के बाड़े में घुस गया और उस खूंखार तेंदुए ने चार भेड़ों को अपना शिकार बनाया। हालांकि इस बाड़े में कई दर्जन भेड़-बकरियां थीं। जैसे ही गांव के लोगों ने भेड़-बकरियों में भगदड़ और उनके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो गांववाले उस बाड़े में पहुंच गए और लोगों को देखते ही तेंदुआ वहां से भाग गया। इस दौरान पलियुर पंचायत के दर्जनों लोगों ने उस खूंखार तेंदुए को चारो तरफ से घेर लिया। इस बीच वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : जोगिंद्रनगर में 8 महीने बाद पहुंची रेल, ये रहेगी समय सारणी

DFO चंबा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस खूंखार तेंदुए की जानकारी हमारे विभाग को यहीं के लोगों ने दी और जैसे ही हमें पता चला, हमारी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यहां बाड़े में जंगली तेंदुआ घुस गया था, जिसने करीब चार भेड़ बकरियों को अपना शिकार बना डाला। उन्होंने कहा कि हमारी वन विभाग की टीम इस तेंदुए के रेस्क्यू को लेकर सतर्क है और आगे कोई और नुकसान यह तेंदुआ न करे इसके लिए चारों तरफ से विभाग ने नाका बंदी कर दी है।

संवाददाता: शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।