बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित बचत भवन में जिला विकास समन्वय व निगरानी कमेटी ‘दिशा’ की बैठक ली है। वहीं इस बैठक में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र गर्ग, बिलासपुर से विधायक सुभाष ठाकुर, झंडूता विधायक जीतराम कटवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान अनुराग ठाकुर ने केंद्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ धरातल पर लोगों को मिलने व सांसद निधि के जरिए करवाए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी भी ली है।

वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि बैठक का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों को सही ढंग से लागू करने व जनता का लाभ इन योजनाओं को मिले इस पर चर्चा की गयी और जो कमियां सामने आई उन्हें दूर करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ सही अनुराग ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों सहित कारगिल युद्ध के दौरान सेना के साथ खड़े रहने व गांव-गांव को सड़कों से जोड़ने की बात कही है।

वहीं, अनुराग ठाकुर ने उनके दिल के करीब बिलासपुर के चार बड़े प्रोजेक्ट में से एम्स व हाइड्रो कॉलेज को लगभग पूरा कर लिया गया है जबकि फोरलेन का कार्य अगले वर्ष तक और भनुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन का कार्य भी आने वाले सालों में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं हिमाचल व गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ने व पहले से ज्यादा सीटों से भाजपा की जीत होने का दावा भी किया है।