नगरोटा बगवां में कैबिनेट मंत्री आरएस बाली की धन्यवाद यात्रा शुरू, जगह-जगह जोरदार स्वागत

नगरोटा बगवां में कैबिनेट मंत्री आरएस बाली की धन्यवाद यात्रा शुरू, जगह-जगह जोरदार स्वागत

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
कैबिनेट मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आर एस बाली आज व कल अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद कर रहे हैं। आरएस बाली ने एक-एक पंचायत से लेकर एक-एक गांव में जाने का प्लान बनाया है। दरअसल, पहली बार चुनाव जीतने के बाद आरएस बाली मंत्रिमंडल की रेस में आ गए थे।

जिसके बाद उन्हें पर्यटन विकास निगम का चेयरमैन और पर्यटन विकास बोर्ड का वाइस चेयरमैन के साथ कैबिनेट रैंक का दर्जा मिला है। अब आरएस बाली अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद कर उनसे मिल रहे हैं।

यह खबर पढ़ेंः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का दो दिवसीय मंडी दौरा

26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के दिन नगरोटा बगवां के गांधी मैदान में स्कूल के बच्चों के कार्यक्रम के बाद आरएस बाली ने कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत भी की है।

ऐसे में पहले दिन वह नगरोटा बाजार से होते हुए ठारू, बडोह रोड, समलोटी, रड, उसतेहड़, अमतराड, लिली, सकोट, धार, मुंदला, सुनेहड़, ठानपुरी, सदरपुर पंचायतों में पहुंचे और लोगों का आभार व्यक्त किया। बाली अपने धन्यवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत बालुगलोआ से कर चुके हैं। वह अब घीन, मोरठ पंचायत होते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

आज इन पंचायतों में धन्यवाद कार्यक्रमः-
बालुगलोआ, घीन, मोरठ, जसाई, रतियाड, बुसल, बड़ोह, खरठ, जन्दराह, एरला, कंडी, खाबा, सदुबडग्रां, जलोट, बराना, बगुलेहड, भाटी, गुगलाहड, निहारगलु, प्लाहचकलू, छुहघेरा, सरोत्री, सुन्नी, चंदरोट, थानाबडग्रां, बलोल।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।