राहत : 31 से पांच घंटे खुलेंगी दुकानें सरकारी कार्यालयों में आएंगे कर्मचारी

कोरोना समीक्षा बैठक में सरकार का फैसला, बस सेवा अभी बंद

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में व्यापारियों की मांगों पर गौर करते हुए सरकार ने राहत प्रदान की है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना कफ्र्यू के बीच 31 मई से सभी दुकानें सप्ताह में पांच दिन रोज पांच घंटे के लिए खुली रहेंगी। ये दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सरकारी कार्यालय सप्ताह में पांच दिन 30 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। सभी शैक्षणिक संस्थान पांच जून तक बंद रहेंगे। वहीं अभी सरकारी परिवहन, बस सेवाएं बंद रहेंगी।  शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश सचिवालय में आज आयोजित कोरोना समीक्षा बैठक में सरकार ने निर्णय लिया कि सोमवार से प्रदेश में सभी दुकाने दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी।

इसके अलावा सभी सरकारी कार्यालयों को 30 फीसद कर्मचारियों की क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। बस सेवा के लिए लोगों को अभी इंतजार करना होगा। फैसला लिया गया कि फिलहाल पांच जून तक बस सेवा शुरू नहीं की जाएगी। चार जून को दोबारा समीक्षा बैठक होगी। उसके बाद सार्वजनिक परिवहन सेवा को शुरू करने के बारे में निर्णय लिया जा सकता है। प्रदेश में सात मई को कोरोना कफ्र्यू लगाया गया था। इसके तहत केवल आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों को तीन घंटे तक ही खोलने की अनुमति दी गई थी।

सार्वजनिक परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई थी। प्रदेशभर से व्यापारी मांग कर रहे थे कि आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों की तरह उन्हें भी निर्धारित अवधि में दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। इस संबंध में प्रदेश व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला व मंडी में मिला था। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि व्यापारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा है कि बसें चलाने पर निर्णय पांच जून को ही होना है। इसी तरह से शैक्षणिक संस्थान खोलने समेत कई अन्य मामलों पर उसी दिन फैसला होगा।