हिमाचलः पीओ सेल टीम ने पकड़ा चरस तस्करी मामले का आरोपी, कई दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा

Himachal: PO cell team caught the accused of charas smuggling case, was dodging the police for many days
हिमाचलः पीओ सेल टीम ने पकड़ा चरस तस्करी मामले का आरोपी, कई दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा

उज्जवल हिमाचल। मंडी
पीओ सेल मंडी टीम द्वारा स्पेशल जज-2 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन चरस तस्करी एक मामले में उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पंजाब के भटिंडा से हिरासत में लिया गया है। पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना गोहर के हवाले कर दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी जितेंद्र कुमार उर्फ सोनू पर पुलिस थाना गोहर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत चरस तस्करी का एफआईआर दर्ज किया गया था। वहीं आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर स्पेशल जज-2 मंडी के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः सड़क के ऊपर से अचानक पलटी कार, बाल-बाल बची चालक की जान


वहीं ट्रायल के दौरान आरोपी न्यायालय से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था।

इस पर पीओ सेल मंडी टीम के एचएचसी महेंद्र सैनी व रवि कुमार, कांस्टेबल विवेक भंगालिया और दिनेश कुमार की टीम ने आरोपी को पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को पुलिस थाना गोहर के हवाले कर दिया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।