हिमाचलः सड़क के ऊपर से अचानक पलटी कार, बाल-बाल बची चालक की जान

Himachal: Suddenly the car overturned from the top of the road, the driver's life was saved.
हिमाचलः सड़क के ऊपर से अचानक पलटी कार, बाल-बाल बची चालक की जान

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर के नादौन शहर से कुछ दूरी पर जलाडी के पास एक हादसा पेश आया है। जिसमें गाड़ी सड़क पर ही पलट गई है। गाड़ी पलटने का मुख्य कारण सड़क पर बारिश के कारण इकट्ठा हुआ पानी बताया जा रहा है। पानी का तालाब सड़क पर बनने के कारण सड़क में पड़े हुए गड्ढे का पता न चलने से यह हादसा पेश आया है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः क्लासिकल अकैडमी ऑफ साइंसेस सुंदरनगर ने रचा इतिहास


गनीमत यह रही कि कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है । कार सवार युवकों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नादौन अस्पताल भेजा दिया गया लेकिन गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क पर बारिश के बाद इकट्ठे हुए पानी के कारण सड़क पर पड़े गड्ढा दिखाई ना देने के कारण यह हादसा पेश आया है। जिससे गाड़ी पलट गई है।

उन्होंने कहा कि बारिश के बाद इसी तरह सड़क पर पानी इकट्ठा हो जाता है। पानी की निकासी न होने के कारण यह स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बारिश का पानी दन दिनों में इकट्ठा हो जाता है जिससे सड़क पर पड़े गड्ढों का पता नहीं चल पाता है और हादसे हो रहे हैं। कई बार विभाग को भी शिकायत की गई लेकिन आज दिन तक कुछ नहीं हुआ।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।