हिमाचलः नशे की अवैध तस्करी के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में पुलिस ने पकड़ा 13.23 ग्राम चिट्टा

Himachal: Police caught 13.23 grams of chitta in a campaign against illegal drug trafficking
हिमाचलः नशे की अवैध तस्करी के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में पुलिस ने पकड़ा 13.23 ग्राम चिट्टा

उज्जवल हिमाचल। शिमला
शिमला पुलिस द्वारा नशे की अवैध तस्करी के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत पुलिस को आए दिन सफलता हाथ लग रही है। पुलिस ने 2 मामलों में 13.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पहले मामले में पुलिस ने 2 युवकों से 10.32 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दल जब सरोग गली के पास पैट्रोलिंग पर था तो इसी दौरान सुनील (38) पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम देवरीघाट डाघकर ठियोग व रमन हिमलवी पुत्र बालक राम निवासी ग्राम कथेल्डी डाकघर माझार तहसील ठियोग को जब तलाशी के लिए रोका गया तो इनके कब्जे से 10.32 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

यह भी पढेंः  हिमाचल: डिनोटिफिकेशन का दंश झेल रहे 11 पंचायतों के ग्रामीण

दूसरे मामले में ठियोग पुलिस ने भेखलटी के समीप थरमटी में एक वाहन की तलाशी के दौरान 2.91 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार शिमला से सूचना मिलने के बाद जब पुलिस दल कुफरी, फागू और ठियोग में पैट्रोलिंग कर रहा था

तो शाम करीब 4 बजे थरमटी में एक वाहन (एचपी 09सी-9853) सड़क किनारे खड़ा मिला, जिसमें प्रांशुल राठौर (20) पुत्र महेंद्र सिंह राठौड़ निवासी ग्राम चौरा, डाकघर फागू ठियोग और अमन (21) पुत्र स्वर्गीय इंदर सिंह निवासी ग्राम भेखलटी ठियोग मौजूद थे। पुलिस जब कार की जांच की तो डैशबोर्ड से 2.91 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।