हिमाचल: डिनोटिफिकेशन का दंश झेल रहे 11 पंचायतों के ग्रामीण

जलशक्ति विभाग का कार्यालय बंद होने से लोग हो रहे प्रभावितः राकेश जंवाल

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के विकास खंड सुंदरनगर की चुरड़ और उसके साथ लगती 10 पंचायतों की सुविधा के लिए खोले गए जलशक्ति विभाग का कार्यालय के बंद होने से लोगों की समस्याएं फिर से बढ़ गई हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा डिनोटिफाई करने का खामियाजा अब इन पंचायतों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

चुरड पंचायत में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत के लोगों की इस समस्या के समाधान के लिए विधायक राकेश जंवाल ने कांग्रेस सरकार से जलशक्ति विभाग के कार्यालय को फिर से नोटिफाई करने की मांग की है। इस मौके पर राकेश जंवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता के नशे में इतनी चूर हो चुकी है कि उसे जनता की समस्याएं ही नहीं दिखाई दे रही हैं। पूर्व भाजपा सरकार के समय दी गई सुविधाएं कांग्रेस सरकार को इतनी अखर रही हैं कि उन्हें वापिस छीना जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: मुख्यमंत्री से मिला नाचन का एक प्रतिनिधिमंडल

वहीं विधायक को सौंपेे ज्ञापन में चुरड़ पंचायत के लोगों ने अब सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो मजबूरन उन्हें सड़कों पर उतरने को बाध्य होना पड़ेगा। यही नहीं लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।