हिमाचलः फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ने दान की दवाइयां

सिविल अस्पताल कांगड़ा में जरूरतमंद लोगों को की जाएंगी वितरित

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आज सिविल अस्पताल कांगड़ा में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा की जनहित में जारी मुहिम ‘‘दवाइयां करें दान, ताकि गरीबों के आ सकें काम‘‘ के तहत दवाइयां दान की गईं। ताकि जरूरतमंद व्यक्ति इन दवाइयों का फायदा उठा सकें। इस मुहिम का एकमात्र लक्ष्य जरूतरतमंदों की सेवा करना है। जो कि आर्थिक तंगी के चलते उपचार से वंचित रह जाते हैं। इस अवसर पर फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के प्रशासनिक प्रबंधक दीपक लठ्ठ, फार्मासिस्ट प्रवीन राठौर एवं सिविल अस्पताल कांगड़ा के डॉ. शुभम एवं फार्मासिस्ट हैड मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: मुख्यमंत्री से मिला नाचन का एक प्रतिनिधिमंडल

प्रशासनिक प्रबंधक दीपक लठ्ठ ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल, कांगड़ा में हिमकेयर योजना के तहत मेडिसिन तथा सर्जरी विभाग में पित्त की पत्थरी का ऑपरेशन, हर्निया, अपेंडिक्स, बवासीर एवं इसके अलावा कार्डियोलॉजी एवं ऑर्थाे विभाग में घुटना एवं हिप रिप्लेसमेंट, आथ्रोस्कॉपी एवं स्पोर्ट्स इंजूरी, ऑस्टिओ अर्थराइटिस एवं गठिया का इलाज, टूटी (फ्रैक्चर) व टेढे-मेढी़ हड्डियों का इलाज, ट्रॉमा केयर व स्पोर्ट्स सर्जरी तथा पेसमेकर, हार्ट स्टेंटिंग आदि में निःशुल्क सेवाएं दी जा रही हैं, जिसके तहत अब हर वर्ग फोर्टिस कांगड़ा में निःशुल्क इलाज करवा सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।