हिमाचल: मुख्यमंत्री से मिला नाचन का एक प्रतिनिधिमंडल

लाल सिंह कौशल को चेयरमैन बनाने की उठाई मांग

 

उज्जवल हिमाचल। गोहर

नाचन विधानसभा क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उनके आवास में मिला। इस प्रतिनिधिमंडल ने नाचन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाल सिंह कौशल को किसी बोर्ड या निगम का चेयरमैन बनाने की मुख्यमंत्री से अपील की। साथ ही कोऑपरेटिव बैंक का निदेशक बनाने के लिए आभार प्रकट किया।

भारी तादाद में शिमला पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि नाचन में ग्रास रूट पर कांग्रेस का जनाधार होने के बावजूद कांग्रेस यहां किस तरह से बिखरी हुई है तथा एक नेता ना होने के कारण कार्यकर्ता हताश है और बार-बार पार्टी हार का सामना करती आ रही है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः अभिषेक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रैत ने पीटीए कमेटी का किया गठन

प्रतिनिधिमंडल में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने मुख्यमंत्री से लाल सिंह कौशल को बड़ी जिम्मेदारी देने का आग्रह किया ताकि भविष्य में आम जनता व कार्यकर्ता इन के माध्यम से तथा आपके आशीर्वाद से क्षेत्र का विकास करवा सके। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर नाचन ब्लॉक महामंत्री बहादुर सिंह तथा हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति विशाल सुधार सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू राम भारद्वाज सहित कई वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।