हिमाचलः कृषि विश्वविद्यालय में अब संविधिक अधिकारियों की होगी नियमित भर्तीः कुलपति

Himachal: Now there will be regular recruitment of statutory officers in Agriculture University: Vice Chancellor
हिमाचलः कृषि विश्वविद्यालय में अब संविधिक अधिकारियों की होगी नियमित भर्तीः कुलपति

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
अधिकारियों और वैज्ञानिकों की कमी से जूझ रहे चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर (Himachal Pradesh Agriculture University Palampur) में जल्द ही 22 पदों को भरा जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन पदों को भरे जाने के लिए आवेदन मंगवाते हुए 24 जून तक का समय रखा है।

विगत दो वर्षों में करीबन दो सौ शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मियों की भर्ती करने के बाद विश्वविद्यालय में करीबन डेढ़ दशक के बाद संविधिक पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। अनुसंधान निदेशक, प्रसार निदेशक, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर शिक्षा, चारों महाविद्यालय में अधिष्ठाता, छह सह निदेशक और नौ प्रधान वैज्ञानिकों के पदों को विश्वविद्यालय में भरा जा रहा है।

विश्वविद्यालय में कुलपति, कुलसचिव व वित्त नियंत्रक ही मात्र संविधिक अधिकारी है। इसके अलावा जो भी अन्य संविधिक अधिकारियों के पद है, उन्हें वरिष्ठ वैज्ञानिकों को अतिरिक्त कार्यभार देकर काम चलाया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि इन पदों को पहले भरने का प्रयास नहीं हुआ मगर इन पदों को नियमित आधार पर भरने को लेकर जटिल औपचारिकताएं और प्रदेश सरकार से अनुमति लेने में ही लंबा समय लग जाता है।

यह भी पढेंः  हिमाचल: डिनोटिफिकेशन का दंश झेल रहे 11 पंचायतों के ग्रामीण

यही कारण रहा कि कुलपति प्रो. एच के चौधरी ने तमाम जटिलताओं को पूरा करवाया। क्योंकि इन पदों के नहीं भरे जाने से वरिष्ठ वैज्ञानिकों का कार्यभार जहां प्रभावित हो रहा था। वहीं अन्य अधिकारी व वैज्ञानिक भी अतिरिक्त कार्यभार के दबाव से परेशानी में थे।

यहीं कारण था कि कुलपति प्रो. एच के चौधरी ने अपने पौने तीन वर्ष में कर्मियों की कमी से जूझ रहे संस्थान को राहत देने का प्रयास किया है। अब अपने बाकी बचे चार माह में अधिकारियों के पदों को भर कर वह यह प्रयास करने में लगे है ताकि कर्मचारियों और अधिकारियों को राहत मिल सके और विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को गुणवत्ता के तहत अध्यापन करवाते हुए किसानों के लिए नवीनतम शोध हो।

ब्यूरो रिपोर्ट हिमाचल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।