हिमाचल पुलिस पेपर लीक मामले में प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के प्रिंटिंग प्रेस मालिक शैलेन्द्र विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी की प्रिंटिंग प्रेस से ही हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती के प्रश्नपत्र लीक हुए थे. पुलिस पहले ही हिरासत में लिए आरोपी की प्रिंटिंग प्रेस से पेपर कटिंग व वाइंडिंग का काम करने वाले सुधीर यादव को गिरफ्तार कर चुकी है. अब पुलिस ने पुख्ता सबूत हासिल करने के बाद प्रिंटिंग प्रेस मालिक शैलेन्द्र विक्रम सिंह को हिरासत में लिया है.

पुलिस के हाथ आया यह आरोपी शैलेन्द्र विक्रम सिंह, सेक्टर 2, वैशाली, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और इसकी प्रिंटिंग प्रेस विशाल समाधान प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 14/14 साइट 4 साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में है. पुलिस ने इसी प्रिंटिंग प्रेस से प्रदेश पुलिस भर्ती के प्रश्नपत्र को छपवाया था. पुलिस अब तक कांस्टेबल भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में 128 आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. पहली चार्जशीट 91 लोगों के खिलाफ और दूसरी चार्जशीट में 61 लोगों के खिलाफ शिकायत दायर की गई है.