हिमाचलः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोदाम से बरामद किए 111 अवैध सिलेंडर, आरोपी गिरफ्तार

Himachal: Police recovered 111 illegal cylinders from the godown on the basis of secret information, accused arrested
हिमाचलः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोदाम से बरामद किए 111 अवैध सिलेंडर, आरोपी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (Baddi- Barotiwala- Nalagarh) में सिलेंडर माफिया सक्रिय होता नजर आ रहा है। पहले बरोटीवाला पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में अवैध सिलेंडर बरामद किए थे। वहीं अब बद्दी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हनुमान चौंक के नजदीक एक गोदाम से अवैध 111 सिलेंडर बरामद किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बददी को सूचना मिली थी कि हनुमान चौंक के नजदीक अवैध सिलेंडरों का कारोबार चल रहा है जिस पर पीएसआई रमन चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हनुमान चौंक के नजदीक दुकान में छापा मारा गया तो तलाशी के दौरान दुकान से 111 गैस सिलैंडर बरामद किए हैं।

वहीं मौके पर मौजूद राहुल देवनाथ पुत्र दिनेश देवनाथ निवासी VPO चउसा, जिला दक्षिण दिनासपुर, वेस्ट बंगाल व बप्पी रोम S/O मनिन्द्र रोम R/O VPO चउसा, जिला दक्षिण दिनासपुर, बेस्ट बंगाल से जब पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों युवकों द्वारा गैस सिलेंडरों का कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया गया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः ऑल्टो कार गहरी खाई में गिरने से महिला की गई जान, पति गंभीर


जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 व धारा 3 व 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बद्दी राकेश राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हनुमान चौंक और छतरी चाैंक के नजदीक व्यक्तियों द्वारा अवैध सिलेंडर बेचे जा रहे हैं।

जिस पर पीएसआई रमन चौहान के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और मौके पर जब जाकर छापा मारा गया तो वहां से 111 अवैध सिलेंडर बरामद किए गए हैं जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।