हिमाचलः कृषि विश्वविद्यालय और आईआईटी रोपड़ ने किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आज होगा समझौता पत्र का आदान प्रदान

Himachal: Agricultural University and IIT Ropar signed MoU
हिमाचलः कृषि विश्वविद्यालय और आईआईटी रोपड़ ने किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (CSK Himachal Pradesh Agriculture University) और आईआईटी, रोपड़ (IIT Ropar) ने कृषि और पानी के लिए प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका खुलासा करते हुए, कुलपति प्रोफेसर एच.के.चौधरी ने कहा कि दोनों संस्थान डिजिटल कीट विज्ञान (एंटोमोलॉजी), पशुधन प्रबंधन, कोल्ड चेन प्रबंधन प्रणाली, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और सटीक कृषि में अनुसंधान और शिक्षा के सहयोग और प्रचार के माध्यम से सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और आई.आई.टी. कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग, संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रमों की सुविधा, शैक्षणिक व्यक्तिगत आदान-प्रदान आदि में भी संयुक्त रूप से काम करेंगे। कुलपति ने कहा कि एमओयू उद्योगों की विशेषज्ञता और अनुभव के साथ दोनों प्रतिष्ठित संस्थानों के शोध और विकास को एक साथ लाएगा।

उन्होंने कहा कि यह उद्योग और शिक्षा जगत की वैज्ञानिक समस्याओं के तकनीकी समाधान लाने में मदद करेगा और स्थापित करने में मदद करेगा। कृषि क्षेत्र में एक मजबूत और जीवंत नवाचार संचालित प्रौद्योगिकी विकास पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करना। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बुधवार को समझौता पत्र का आदान प्रदान होगा।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोदाम से बरामद किए 111 अवैध सिलेंडर, आरोपी गिरफ्तार


आईआईटी, रोपड़ के निदेशक डॉ. राजीव आहूजा ने उम्मीद जताई कि दोनों संस्थान पूर्ण समन्वय के साथ काम करेंगे क्योंकि गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान सभी संस्थानों के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि आईआईटी जरूरतों के अनुसार प्रौद्योगिकी विकसित करता है। उन्होंने कृषि में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग पर चर्चा करते हुए कहा कि स्टार्टअप में छात्रों की मदद कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय की तरफ से कुलसचिव डॉ. मधु चौधरी, रजिस्ट्रार और अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.पी. दीक्षित और आईआईटी की ओर से निदेशक डॉ. राजीव आहूजा और परियोजना निदेशक डॉ. पुष्पेंद्र पी. सिंह ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संविधिक अधिकारियों के अलावा, आईआईटी से डॉ. अथर्व पौंडरिका और रीत कमल तिवारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।