हिमाचलः बरसात में भी इस गांव के लोग प्यासे, 1 महीने से नहीं आया नल में पानी

Himachal: The people of this village are thirsty even in the rainy season, water has not come in the tap since 1 month
हिमाचलः बरसात में भी इस गांव के लोग प्यासे, 1 महीने से नहीं आया नल में पानी

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
बरसात के दिनों में भी लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे है ये हालत है हमीरपुर जिला के अन्तर्गत आने वाले गांव भुराणा ग्राम पंचायत दरोंगणपति कोट के ग्रामीणों का। पिछले एक महीने से लोगों के घरों में पानी नही आ रहा है। शिकायत करने पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे ग्रामीण परेशान होकर मीडिया के समक्ष आए।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 1 महीने से पानी की किल्लत झेल रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि घर में रोजमर्रा के कामों को करने में पानी के बिना बहुत दिक्कत सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि घर में बुजुर्ग, बच्चे व मवेशी भी रखे हुए हैं। जिनके लिए पानी टैंकरों से मंगवा कर पूरा करना पड़ रहा है।

वहीं अगर कोई एक परिवार टैंकर मंगवाया है तो अन्य लोग उस परिवार से पानी की 2 या 4 बाल्टियां मांग कर गुजारा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग को शिकायत भी की गई की पानी की सप्लाई नहीं आ रही है लेकिन आज दिन तक विभाग का ना कोई अधिकारी गांव में पहुंचा और ना ही शिकायत पर कोई कार्यवाही हुई है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः कृषि विश्वविद्यालय और आईआईटी रोपड़ ने किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

ग्रामीण थक हार कर एक दूसरे से पानी मांगने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सुनवाई कहीं भी नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जल शक्ति विभाग के जिस टैंक से उनके गांव को पानी की सप्लाई की जाती है। अगर उसे पूरा भर दिया जाए तो पर्याप्त मात्रा में पानी सभी को मिल पाएगा लेकिन विभाग द्वारा उस टैंक को पूरा नहीं भरा जाता है।

उन्होंने कहा कि आज कितने दिनों के बाद पानी आया लेकिन वह भी मटमैला था ना ही वह पशुओं को पिलाने लायक था और ना ही खुद इंसान के पीने लायक था। उन्होंने कहा कि वह पानी आया ना आया बराबर ही लग रहा है। उन्होंने विभाग, सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द पानी दिया जाए। इस मौके पर ग्रामीण सिमरो देवी, मदन, रूपलाल, परसराम, सुरेश, रघुवीर आदि मौजूद रहे।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।