हिमाचलः नाके के दौरान पुलिस ने पकड़े आरोपियों से बरामद किया 19.67 ग्राम चिट्टा व कैश

Himachal: Police recovered 19.67 grams of chitta and cash from the arrested accused during the blockade
हिमाचलः नाके के दौरान पुलिस ने पकड़े आरोपियों से बरामद किया 19.67 ग्राम चिट्टा व कैश

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
जिला पुलिस नूरपुर के अंतर्गत कंडवाल में गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करों के खिलाफ एक ओर बड़ी कार्यवाही आज अमल में लाई गई है। जिसमें किरण कुमार सपुत्र राजेश निवासी गांव व डाकघर निचला सकोह तहसील धर्मशाला तथा मुकेश कुमार पुत्र सुफल राम निवासा गांव चकवा॑, डाकघर चडी तहसील धर्मशाला के कब्जे से 19.67 ग्राम चिट्टा व 29,000रू कैश बरामद कर लिया गया है।

इस मामले में नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न का कहना है कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश की सीमा के अन्तर्गत कंडवाल में पुलिस के लगे नाके में इन दोनोें आरोपियों को देर रात कार की चैकिंग के दौरान पकडा है। दोनों आरोपी पंजाब के मुक्तिधाम हल्के की तरफ से हिमाचल में प्रवेश किए थे।

यह भी पढे़ेंः हिमाचलः शिक्षा मंत्री ने 30 लाख से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

देर शाम तक अदालत ने पुलिस रिमांड के लिए भेज दिया गया। यह मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत नूरपुर थाने में पंजीकृत किया गया है। मामले की छानबीन जारी है तथा कार भी पुलिस ने बांउड कर ली है।

रत्न ने बताया कि अभी तक जितने भी मामले चिट्ठे के नूरपुर जिला पुलिस के तहत पंजीकृत हुए हैं उनमें अधिकांश पंजाब की तरफ से देखने को मिले हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पहले भी धर्मशाला में कई मुकदमे दर्ज है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।