हिमाचलः अवैध खनन पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई एक पोकलेन मशीन सहित 3 टिप्पर किए जब्त

Himachal: Police took major action on illegal mining, seized 3 tippers including a poklen machine
हिमाचलः अवैध खनन पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई एक पोकलेन मशीन सहित 3 टिप्पर किए जब्त
उज्जवल हिमाचल। नूरपुर     
एक बार फिर नूरपुर जिला पुलिस (Police) की टीम द्वारा अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई होने से खननमाफियो में हड़कंप मच गया है। इस मामले में एक पोकलेन मशीन सहित 3 टिप्पर जब्त किए गए।

आज नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

यह खबरें पढ़ेंः  हिमाचलः कॉमेट मेंसा पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम रहा शत प्रतिशत

गुप्त जानकारी के आधार पर डमटाल के अंतर्गत लोधवां में पुलिस टीम द्वारा रेड की गई तथा अवैध खनन में संलिप्त एक पोकलेन मशीन सहित तीन टिपरों को कब्जे में ले कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाईयां अमल में लाई जाती रही है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर के अंतर्गत नशा माफिया तथा अवैध खनन माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।