सुरजीत ठाकुर ने किया दावा, हिमाचल में भी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी “AAP”

सुरेंद्र जंबाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश में नवम्बर माह में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है ऐसे में राजनीतिक दल के नेता लगातार बैठकें कर चुनावी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. इसी के चलते आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने सर्किट हाउस बिलासपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर 25 जुलाई को सोलन में आयोजित विशाल जनसभा में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है. गौरतलब है कि 25 जुलाई को सोलन में आयोजित इस विशाल जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब मुख्यमंत्री भगवंतमान मुख्यरूप से शिरकत करेंगे और प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनाने की कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता से अपील करेंगे.

वहीं, बिलासपुर पहुंचे आप पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस व भाजपा की सरकार ने विकास की जगह केवल मुद्दे ही दिए जबकि आप पार्टी की सरकार प्रदेश में आती है तो विकास पर बल देगी. वहीं भाजपा व कांग्रेस पार्टी नेताओं द्वारा प्रदेश में केवल दो प्रतिद्वंदी पार्टी होने के बयान पर पलटवार करते हुए सुरजीत ठाकुर ने कहा कि दिल्ली व पंजाब में भी भाजपा व कांग्रेस यही बयान देती आयी थी मगर आज दिल्ली व पंजाब दोनों जगह आप पार्टी की सरकार है और आने वाले समय में हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

वहीं, सुरजीत ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली मॉडल के आधार पर काम किया जाएगा और फ्री बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा, सस्ती बिजली, 24 घण्टे पानी व अच्छी शिक्षा पर काम करने के साथ ही बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को दूर करने का भी काम आप पार्टी की सरकार ही करेगी.