हिमाचल में पर्यटन के लिए संजीवनी बनेंगे रोपवे: नैहरिया

आशीष राणा। धर्मशाला

धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि केंद्र की ओर से प्रदेश में विभिन्न 13 स्थानों पर 111 किलोमीटर लंबे रोपवे निर्माण को संवैधानिक मंजूरी प्रदान की है। नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला में 14 किमी लंबा रोपवे बनेगा और इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह कुल्लू में मनाली से लंबादुग के लिए 2.7 किमी रोपवे पर 162 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

बिलासपुर में लूहणू मैदान के पास से बंदला की पहाडिय़ों के लिए रोपवे निर्माण होगा और इस पर 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी लंबाई 3 किमी रहेगी। वहीं, प्रदेश की राजधानी शिमला में 1200 करोड़ रुपये की लागत से 22.4 किमी लंबा रोपवे बनेगा।

नैहरिया ने का कि हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुल्लू, मनाली और धर्मशाला सहित प्रदेश के 13 इलाकों में रोपवे का निर्माण होगा। इस के लिए 5,644 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने मंजूरी दी है। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी जी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। नैहरिया ने कहा कि रोपवे के लिए करीब 50 साइटें स्वीकृति के लिए एनएचएआई को भेजी थीं, जिनमें से 13 को मंजूरी मिली है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट में लिखा है – हिमाचल प्रदेश के पांच टूरिज्म कॉरिडोर को भी सड़क से जोड़ा जाएगा। हिमाचल के लिए यह बड़ी बात है। केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को कई सौगातें दी गई हैं, उसी कड़ी में रोप-वे भी प्रदेश के लिए सौगात है। नैहरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी और  अनुराग ठाकुर का प्रदेश को सौगातें देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम श्री जयराम ठाकुर की ओर से प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र को भेजकर उनको मंजूरी दिलवा रहे हैं।