हिमाचलः जंगल में मिला महिला का शव, आदमखोर जानवर के हमले की जताई जा रही आशंका

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक महिला का शव किसी जंगली जानवर द्वारा खाया पाया जाने की सूचना मिली हैं। शव की पूरी तरह से क्षस्त-विक्षस्त स्थिति में जिसकी पहचान करना मुश्किल हो रही है। शव बिलासपुर से शिमला सड़क पर नौणी से तीन चार किलोमीटर दूर नियोली नामक स्थान पर मिला। मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो चालक उस स्थान पर सूखी लकड़ियां इकट्टा करने गया। इस दौरान उसने एक नेवला को शव को नोंच कर खाते हुए देखा। ड्राइवर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि महिला को किसी तेंदुए या किसी बड़े जानवर ने मार कर खाया है। बचे हुए मांस को छोटे-छोटे जानवार खा रहे थे। महिला के शरीर के कपड़े भी इस स्थिति में नहीं हैं कि कपड़ों से उसकी पहचान की जा सके। कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला का शव दो या तीन दिन पुराना है।

उम्र का भी सही अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन फिर भी महिला की उम्र 35 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। महिला की पहचान पुलिस थाना सदर के तहत गुमुशदगी की रिपोर्ट के आधार पर करवाने की भी कोशिश की गई, लेकिन वह भी नाकाम रही। प्रवक्ता डीएसपी राजकुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में रखा गया है, सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस छानबीन कर रही है।