उपचुनाव में मिली हार ही जीत तक पहुंचाएगी, हर बार श्रद्धांजलि के नाम पर नहीं मिलते वोट

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि । जयराम ठाकुर ने कहा भाजपा की वर्तमान सरकार रिपीट करेगी और जो इतिहास है, उसे बदलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में मिली हार ही जीत के द्वार तक पहुंचाएगी और हर बार श्रद्धांजलि के नाम पर जनता वोट नहीं करेगी। वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री के मंडी दौरे को लेकर बताया कि प्रधानमंत्री 11000 करोड़ से अधिक के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। हिमाचल प्रदेश में पहली बार होगा जब एक स्थान पर एक ही दिन में इतने अधिक उद्घाटन और शिलान्यास होंगे, जिससे सीधे जनता को फायदा पहुंचेगा।

गिनाईं चार साल की उपलब्धियां….

जयराम ठाकुर ने अपनी चार वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा इस दौरान हिमाचल सरकार गरीबों के साथ खड़ी रही। गरीबों के लिए जो योजनाएं चलाई गई, उन्हें जमीनी स्तर पर पहुंचाया गया जिसके लाभ से गरीबों का उत्थान हुआ है और जो अंतिम एक वर्ष में चुनाव से पूर्व जो समय बचा है उसमें जनता के लिए और काम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी से मंडी दौरे के बाद भी बिलासपुर एम्स के उद्घाटन के लिए आने को लेकर बात हुई है। चुनावी वर्ष के दौरान उनके कई कार्यक्रम हिमाचल के लिए बनाए जाएंगे। हिमाचल के लंबित प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान करने के लिए भी उनसे कहा गया है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है।

ओमिक्रान पर अलर्ट….

ओमिक्रोन की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं लेकिन अभी तक कोई भी मामला हिमाचल प्रदेश में नहीं आया है। पर्यटकों के आगमन से ओमिक्रोन न फैले इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं और पुलिस को निरीक्षण और निगरानी करने के लिए कहा गया है।