लाल झंडी लटकाकर विभाग ने झाड़ा पल्ला

किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा लाेक निर्माण विभाग

शुभम सूद। बैजनाथ

लोक निर्माण विभाग अपने कार्यों से बचने के लिए लाल झंडी लटकाकर दे रहा है लोगों को सेवाएं। यह बात पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने कही। तिलक राज ने कहा कि लोक निर्माण विभाग पपरोला शहर के साथ टी प्वाइंट पर सड़क पर बनी नाली टूट चुकी है, उसका स्थाई हल विभाग निकालने में असमर्थ है और एक लाल कलर की झंडी लटकाकर पिछले कई दिनों से किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। उन्हाेंने कहा कि इस प्रकार से किसी भी समस्या का हल नहीं निकलता, इसके लिए काम करना पड़ता है।

यह भी देखें : चंबा में आग की भेंट चढ़ा मकान, कड़कड़ाती ठंड में बेघर हुआ परिवार…..

क्योंकि यह आम सड़क नहीं है, अपितु उच्च मार्ग है, जहां से रोजाना हजारों वाहन आवाजाही करते हैं और यह शहर के बीचों-बीच का स्थान है। तिलक राज ने कहा कि यदि विभाग इस प्रकार के कार्यों का स्थाई हल समय-समय पर करती रहे, तो यातायात में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो सकती है। और न ही विभाग को अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ेगा। तिलक राज ने शासन व प्रशासन से मांग की है कि इस टी प्वाइंट का शीघ्र अति शीघ्र निवारण निकाला जाए, ताकि जो लोगों को यातायात से संबंधित बाधा हो रही है, उससे भी निजात मिल सके। साथ ही भविष्य में किसी अप्रिय घटना को घटित होने का संकेत देने वाले स्थान मुक्ति मिल सकती हैं।