रोजगार देने में नाकाम सुक्खू सरकार, नहीं दे पाई अपनी चुनावी गारंटी का स्टार्टअप फंड: जयराम ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार युवाओं को रोज़गार देने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है। रोज़गार देने के बजाय रोज़गार छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बने दस महीनें हो गये हैं और कांग्रेस की सुक्खू सरकार 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड देने की बात ही नहीं कर रही है। जबकि यह इनकी चुनावी गारंटी थी, जिसे कांग्रेस के नेता चुनाव के समय हर मंच से लोगों को सरकार बनते ही देने का आश्वासन दे रहे थे।

जयराम ठाकुर ने कहा यदि सरकार अपने चुनावी गारंटी के स्टार्टअप फंड की व्यवस्था करती तो हज़ारों युवाओं को अपना व्यवसाय करने की सुविधा मिल जाती और इसका लाभ लेने वाले लोग न सिर्फ़ अपना रोज़गार करते बल्कि और भी हज़ारों लॉगों को रोज़गार देते। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती मिलती। उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस की प्रदेश का विकास करने की नीयत ही नहीं है।

ये भी पढ़ेंः बच्चों ने मार्शल आर्ट का शानदार प्रदर्शन करके वाहवाही लूटी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने हिमाचल के युवाओं से वादा किया था कि सरकार में आने पर वह हर विधान सभा क्षेत्र के लिए दस करोड़ रुपये के स्टार्टअप फण्ड का प्रावधान करेंगी। जिसकी मदद से युवा अपना कारोबार शुरू कर सकेंगे। कई नेताओं ने इस योजना के लिए लोगों के काग़ज़-पत्र भी चुनाव के पहले ही ले लिया था। अब दस महीनें का समय बीत गया है लेकिन सरकार ने एक बार भी स्टार्टअप फण्ड का नाम नहीं लिया है। जयराम ठाकुर ने कहा यदि सरकार ने युवाओं से किए इस वादे को पूरा किया होता तो आज आपदा के समय में लोगों को कितनी राहत मिल सकती थी। इस चुनावी वादे को पूरा करने के लिए किसी प्रकार की तकनीकी समस्या भी नहीं थी। यह वादा सिर्फ़ इसलिए पूरा नहीं हो पाया क्योंकि कांग्रेस की नीयत में ही खोट था। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के लोग कांग्रेस के महाझूठ के पोस्टर-बैनर लेकर बैठे हैं और पूछ रहे हैं कहां गए आपके वादे। हिमाचल के लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देंगे।

बड़सर में बनेगा 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पतालः इंद्रदत्त लखनपाल

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सेवा करने के लिये गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए अच्छी नीयत का होना ही काफ़ी हैं। उन्होंने कहा कि जब हमें हिमाचल की जनता ने सेवा का मौक़ा दिया तो हमने जनहित के पचासों ऐसे ऐतिहासिक काम किए जिसकी हमने हिमाचल लोगों को गारण्टी नहीं दी थी। लेकिन जनहित में वह आवश्यक थे इसलिए हमने उन्हें किया। नेता प्रतिपक्ष कहा कि बीजेपी ने हिमकेयर, सहारा, गृहिणी, स्वावलंबन जैसी योजनाओं की गारण्टियां नहीं दी थी लेकिन योजनाएं दी। जिसका लाभ हिमाचल कि लाखों लोगों को मिला।

हमने शुरू की स्वावलंबन योजना और हज़ारों लोगों को आत्म निर्भर बनाया

नेता प्रतिपक्ष ने कह कि उन्होंने प्रदेश के लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की शुरुआत की। इस योजना में हिमाचल के नागरिकों को कारोबार शुरू करने के ख़ातिर लिए गये ऋण और ब्याज में सरकार सब्सिडी देती थी। कुल ऋण पर यह सब्सिडी पुरुषों के लिए 25 प्रतिशत, महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत और विधवा महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत थी। जबकि 40 लाख के कर्ज तक ब्याज में 5 प्रतिशत की छूट भी हमने दी थी। इसके लिए हमने राज्य सरकार द्वारा युवाओं को 1 प्रतिशत की दर पर किराए की जमीन भी दी थी और स्टैंप ड्यूटी को 6 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया था, जिससे कारोबार में आसानी हो सके।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें