कलाकारों ने आपदा से बचाव बारे लोगों को किया जागरूक

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर सूचना एवं जन संपर्क विभाग से संबध हिम सांस्कृतिक एवम लोक नाट्य कला मंच धर्मशाला के कलाकारों ने आपदा से बचाव बारे चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को नूरपुर उपमंडल की सदवां तथा जोंटा पंचायतों में लोगों को जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ेंः मंडी: 9 अक्टूबर को आयुष चिकित्सालय में होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

कलाकार अमरीक सिंह, कमल, अजय सिंह, मौनी, सन्नी, मीना, सपना, नेहा तथा रीना द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा संगीत के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को आपदा के समय बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों और बचाव के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में यह राज्यव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें