देशभर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती

उमेश भारद्वाज । मंडी
देशभर में आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई जा रही है। मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर में भी भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर पंचायत जड़ोल गांव ठारू, पंचायत डैहर,पंचायत कागू सनोह और नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर- 8 अंबेडकर नगर में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राकेश जंवाल ने कहा कि भारत की प्रगति में बाबा साहिब ने अमिट योगदान दिया है। आज देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर, बाबासाहब ने संविधान शिल्पी के रूप में आधुनिक भारत की नींव रखी है। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, बुद्धि जीवि प्रकोष्ठ जिला संयोजक
चंपा बीडीसी सदस्य अमरावती प्रधान यशपाल उप प्रधान पूर्व उपप्रधान सोम नाथ, परमानंद सहित राजकुमारी,मदन,रवी,लालमन, सोहनलाल, मंजित, मुंशी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल ने महिला मंडल ठारू 50 हजार,खेल मैदान 1 लाख, सराय भीम राव अम्बेडकर ठारू 2 लाख और एंबुलेंस सड़क भवाणा से बाहली तक 1 लाख रूपये देने की घोषणा दी।