चला गया बाप बेटे का राज, अब युवा संभालेंगे चुनावी नाव: दिलावर सिंह छोटू

चैन गुलेरिया। जवाली

चुनावी वर्ष का आगमन होते ही पार्टी नेताओं में आपसी मतभेद उभरने शुरू हो गए हैं तथा अपनी ही पार्टी नेताओं पर छींटाकशी करनी शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष दिलावर सिंह छोटू ने भी कांग्रेस के पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार व पूर्व सीपीएस नीरज भारती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिलावर सिंह छोटू ने हरनोटा में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि जब से कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा इस बार चुनावों में बुजुर्ग नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाकर युवा को टिकट देने का बयान दिया गया है तब से पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार व पूर्व सीपीएस नीरज भारती के पैरों तले जमीन खिसक गई है।
उन्होंने कहा कि मुझे हाईकमान द्वारा ओबीसी सेल का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया और मेरी जनता में बढ़ती साख को देखकर बाप-बेटा बौखला गए हैं तथा मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में बाप-बेटे द्वारा कुछ लोगों को उकसा कर मेरे खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया लेकिन मैं बाप-बेटा दोनों को बता दूं कि जनता सब जानती है। मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास नाकाम रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती आएदिन मेरे ऊपर सोशल मीडिया में कोई न कोई टिप्पणी करते हैं लेकिन वो बताएं कि जब जनता ने उनको विधायक बनाया था तो कौन सा विकासकार्य करवाया गया था।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने का उनके पास वक्त नहीं होता था लेकिन रात को 2 बजे तक फेसबुक चलाने का समय होता था। दिलावर सिंह छोटू ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना बाप-बेटे को भार लगता था और अब जनता ने उनको भारमुक्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि बाप-बेटा मेरी छवि को धूमिल करने के किसी भी षड्यंत्र में कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि जनता मेरे बारे में भलीभांति जानती है।