हिमाचल : प्रदेश उच्च न्यायालय का तबादलों पर फैसला एतिहासिक

एस के शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा कर्मचारियों के तबादलों में प्रशासनिक भूमिका को अहम बनाने का फैसला स्वागत योग्य है। राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ महासचिव विजय हीर ने इस निर्णय को एतिहासिक बताते हुए कहा कि शिक्षकों के तबादलों में राजनीतिक हस्तक्षेप घटाने के लिए ऑनलाईन ट्रांसफर सिस्टम लागू करने का हाईकोर्ट ने फैसला अहम है। ऐसे में नई शिक्षा नीति के तहत प्रस्तावित ऑनलाईन ट्रांसफर प्रणाली लागू होने का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने कर्नाटक और हरियाणा की तबादला नीति से मुख्य बिन्दु लेकर प्रदेश में नई व्यवस्था लागू करने हेतु मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं।

हीर ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे शिक्षक आए दिन हाईकोर्ट में अपील करके रिलीवर मांग रहे हैं और जिलों में आपसी तबादले हर साल करवाने के चलते रिलीवर नहीं मिल रहे। ऐसे में कर्नाटक का सिस्टम लागू किया जाए जिसके तहत कर्मचारी अपने तबादले हेतु राजनीतिक दवाब नहीं बना सकते। जो ऐसा राजनीतिक दवाब बनाते हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाता है ताकि तबादलों में राजनीतिक हस्तक्षेप न हो और प्रशासन के ऊपर राजनीतिक दवाब घटे।

 

हरियाणा में 500 से अधिक कर्मचारियों वाले विभाग व बोर्ड में ऑनलाईन ट्रांसफर प्रणाली है। हीर ने कहा कि नई स्थानांतरण नीति सब कर्मचारियों हेतु संयुक्त रूप से बने और केवल शिक्षक वर्ग पर अलग ट्रांसफर प्रणाली लागू न की जाए। तबादले समस्त कर्मचारियों के हितों की रक्षा करते हुए हों और नई नीति का निर्माण करने से पहले कर्मचारियों की राय भी ली जाए।