फार्मासिस्ट एसोसिएशन का सरकार के खिलाफ हल्लाबोल, जानिए क्या हैं इनकी मांगें

चैन गुलेरिया। जवाली

हिमाचल प्रदेश अस्पताल फार्मासिस्ट संघ जिला कांगड़ा की बैठक जिलाध्यक्ष भारत भूषण की अध्यक्षता में हुई जिसमें फार्मासिस्ट की समस्याओं पर विचार किया गया। जिलाध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके फार्मासिस्टों को आज दिन तक नियमित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अपनी दिन-रात सेवाएं देने के बाद भी इनकी अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में फार्मासिस्टों ने कोरोना योद्धा की भांति अग्रिम पंक्ति में रहते हुए सेवाएं दीं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब अनुबंध को तीन साल की बजाए दो साल कर दिया है लेकिन फार्मासिस्ट नियमित होने की राह ताक रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को छोड़कर अन्य समस्त विभागों ने सरकार के आदेशों की पालना करते हुए अनुबंध कर्मियों को नियमित कर दिया। अनुबंध आधार पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत फार्मासिस्टों में सरकार के प्रति भारी रोष है। उन्होंने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके फार्मासिस्टों को नियमित किया जाए। इस मौके पर संजय, कुशल, सुनील, पवन, अजय, अमित, राजेश, विशाल, बलविंदर, रीना, संदीप शर्मा, बीना इत्यादि फार्मासिस्ट मौजूद रहे।