हिमाचलः स्वतन्त्रता दिवस पर प्रेस क्लब करेगा पौधरोपणः निष्पक्ष भारती

Himachal: Press Club will plant saplings on Independence Day: Fair Bharti
हिमाचलः स्वतन्त्रता दिवस पर प्रेस क्लब करेगा पौधरोपणः निष्पक्ष भारती

उज्जवल हिमाचल। नादौन
वन महोत्सव को बढ़ावा देते हुए प्रेस क्लब नादौन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पौधरोपण करेगा। ये बात प्रेस क्लब नादौन के प्रधान निष्पक्ष भारती ने एक विशेष बैठक में कही। इस बैठक में प्रेस क्लब नादौन के संयोजक डॉ. पंकज राणा, महासचिव वीरेंद्र गोस्वामी, पूर्व प्रधान प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान पंकज वर्मा, कोषाध्यक्ष महेश कपिल, मुकंद शर्मा, अनुज शर्मा, संजू गोस्वामी, शमन, सुषमा कुमारी, नीलम रॉय, रफीक पोसवाल, सतीश धीमान आदि विशेष रूप से शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कुल्लू-मनाली के बाढ़ पीड़ितों के लिए सेवा भारती ने किया धन संग्रह


निष्पक्ष भारती ने कहा कि हम सभी को हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए एवं रोपित किए गए उस पौधे को सरवाइव रखना भी हमारा कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार बंधुओं का काम समाचार लिखने एवं क्षेत्र की समस्याओं को मीडिया में उजागर करने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि हमें सोशल कार्यों एवम सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी आगे आना चाहिए।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।