हिमाचलः अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में ऐसा मचा धमाल दर्शक नाचने को हुए मजबूर

Himachal: In the first cultural evening of the International Minjar Fair, there was such a big bang that the spectators were forced to dance.
हिमाचलः अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में ऐसा मचा धमाल दर्शक नाचने को हुए मजबूर

उज्जवल हिमाचल। चंबा
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर दीक्षा तूर के नाम रही। उन्होंने मंच संभालते ही एक से बढ़कर एक गाने गाकर दर्शकों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने प्यारी भोटलिए गीत से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद गीतों की ऐसी झड़ी लगाई कि दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद लिया।

इससे पहले चम्बा के कलाकार काकू राम ठाकुर ने पहाड़ी व पंजाबी गाने गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीं गायक जितेंद्र पंकज शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत मुसाधा गायन से की गई, जिसमें मुसाधा गायक रोशन एंड कंचन ने शिव भजन गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। वहीं होम गार्ड बैंड ने भी समां बांधा। मैहला के प्रदीप, सोनाली, अनमोल ने प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्वतन्त्रता दिवस पर प्रेस क्लब करेगा पौधरोपणः निष्पक्ष भारती


पुष्पा ग्रुप डांस, गुजर युवक मंडल साहो ने ग्रुप में प्रस्तुति दी। अजीत भट्ट पार्टी ने पारंपरिक कुंजड़ी मल्हार की प्रस्तुति दी। घोलटी की सिमरन, गुजर संस्कृति मंच, नील कमल म्यूजिक गु्रप, जागृति कला मंच होबार, विरासत कला मंच, अभियक कला केंद्र, चम्बा रंग दर्शन, सनातन कला मंच, पाराचिनार नृत्य दल, युवक मंडल सराहन, आर्यन कला मंच, रितिका डांस ग्रुप, सरस्वति लोक संगम, सुरभि कलामंच ने प्रस्तुति दी।

वहीं हमीरपुर की प्रियंका ठाकुर, कांगड़ा की प्रीति राणा, हमीरपुर के शुभम ने भी कार्यक्रम में समां बांधा। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। डीसी चम्बा अपूर्व देवगन ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और चम्बा सदर के विधायक नीरज नैय्यर भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट चंबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।