हिमाचलः प्रदेश में 28 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी

Himachal: Yellow alert issued for heavy rains in the state till July 28
हिमाचलः प्रदेश में 28 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण जनजीवन अभी पटरी पर नहीं लौट पाया है। ऐसे मे मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं। विभाग ने हिमाचल आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि 28 जुलाई तक प्रदेश के कुछ स्थानों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में 385 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि 109 फ़ीसदी ज्यादा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में ऐसा मचा धमाल दर्शक नाचने को हुए मजबूर


येलो अलर्ट के दौरान प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को नदी नालों के समीप जाने से बचना चाहिए। बता दें कि प्रदेश के अंदर बरसात के कहर से 600 से ज्यादा सड़कें व 4 नेशनल हाईवे फिलहाल बंद है। 359 बिजली ट्रांसफार्मर, 324 जल परियोजनाएं अभी भी बहाल नहीं हुई है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।