हिमाचलः डॉ. निपुण जिंदल ने किया पंचायत में प्लास्टिक प्रबंधन इकाई का शुभारंभ

Himachal: Dr. Nipun Jindal inaugurated plastic management unit in Panchayat
हिमाचलः डॉ. निपुण जिंदल ने किया पंचायत में प्लास्टिक प्रबंधन इकाई का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
भवारना खंड की ग्राम पंचायत नगरी कलूंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाई गई प्लास्टिक प्रबंधन इकाई का उद्घाटन उपायुक्त कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने किया। पंचायत प्रधान नरेंद्र भट्ट ने बताया कि इस यूनिट को स्थापित करने में उन्हें कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा लेकिन जो लक्ष्य निर्धारित कर लिया था उसे आज पूरा कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः प्रदेश में 28 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी


उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने इस कार्य के लिए प्रधान नरेंद्र भट्ट और समस्त पंचायत को बधाई दी और आश्वासन दिया कि इसके संचालन में पंचायत को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जिला कांगड़ा की 814 पंचायतों में केवल नगरी कलूंड पंचायत में ही प्लास्टिक प्रबंधन इकाई लगी है और यह इकाई पंचायत घर के ही भवन के साथ में स्थापित की गई है।

उपायुक्त ने पंचायत के स्वच्छता कार्य के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की। पंचायत को भूमि संबंधी जो परेशानियां आ रही हैं उनका निपटारा 3 महीने के अंदर कर दिया जाएगा ताकि भविष्य में पंचायत के विकास कार्य में भूमि संबंधी परेशानियों का सामना पंचायत को ना करना पड़े।

संवाददाताः गौरव कौंड़ल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।