हिमाचलः छात्रा से जब्त किया मोबाइल, स्कूल में भाई ने प्रधानचार्य से की बदसलूकी

उज्जवल हिमाचल। रोहडू

राजधानी शिमला के रोहडू उपमंडल के तहत जांगला स्कूल में प्रधानाचार्य के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। छात्रा के स्कूल में मोबाइल फोन लाने पर प्रधानाचार्य ने उसे जब्त किया, लेकिन एक स्थानीय युवक ने नशे की हालत में उनसे बदसलूकी की। प्रधानाचार्य सुरेंद्र चौहान ने एक शिकायत पत्र पुलिस चौकी जांगला में सौंपा है। उन्होंने बताया कि एक स्थानीय युवक, जो शराब का सेवन कर स्कूल आया था, अपनी बहन का मोबाइल फोन वापस दिलाने के लिए उन पर दबाव बना रहा था।

उसे प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत युवक ने प्रधानाचार्य व डीपीई दिनेश चौहान के साथ धक्का-मुक्की की। युवक के साथ एक और नाबालिग लड़का भी था जो उसे झगड़े के लिए उकसा रहा था। उसके थोड़ी देर बाद उन दोनों के साथ एक और लड़का भी आया। उन सभी ने प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकों को धमकी दी।

इस घटनाक्रम को लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापकों ने जांगला बाजार में रोष प्रकट किया गया। उन्हे शांत करने के लिए डीएसपी रोहडू व थाना प्रभारी चिडगांव को मौके पर आना पड़ा, जिनके आश्वासन पर ही रोष प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान अभिभावकों, प्रधानाचार्य व अध्यापकों सहित अन्य स्थानीय लोगों ने लड़कों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। डीएसपी रोहडू चमन लाल ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।